बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर तैयारियां शुरू, रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक से की बसों की सुचारू व्यवस्था की मांग

बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर तैयारियां शुरू, रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक से की बसों की सुचारू व्यवस्था की मांग

बरेली, अमृत विचार। तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी में आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर नगर निगम व्यवस्थाओं में लग गया है। साथ ही उर्स स्थल इस्लामियां मैदान में नगर निगम ने पंडाल आदि की व्यवस्थाओं को लेकर साफ सफाई कराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जिस जगह पर जायरीन की आमद रहेगी वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं। जिसमें पानी से लेकर लाइट के जर्जर तार भी दुरुस्त किये जा रहे हैं। 

10, 11 और 12 सितंबर को बरेली शरीफ में 105 वें उर्स-ए-रजवी की महफिल सजेगी। इस मुबारक मौके पर देश-विदेश से भारी तादाद में जायरीन बरेली शरीफ पहुंचेंगे। लिहाजा उनकी संख्या को ध्यान में रखते हुए आला हजरत दरगाह का प्रतिनिधिमंडल उर्स में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी से मिला। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की इन तीनों दिन व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए जिससे आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। 

ये भी पढे़ं- बरेली: आप परिवार, वंश व जाति के लिए ही नहीं...राष्ट्र के लिए बने हैं, करें खुद को तैयार