बरेली: आप परिवार, वंश व जाति के लिए ही नहीं...राष्ट्र के लिए बने हैं, करें खुद को तैयार 

जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री ने 140 पार्षदों को भाजपा की कार्यप्रणाली, संवाद, संपर्क का पाठ पढ़ाया, पीलीभीत रोड के एक लॉन में बरेली, शाहजहांपुर और अलीगढ़ के पार्षदों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू

बरेली: आप परिवार, वंश व जाति के लिए ही नहीं...राष्ट्र के लिए बने हैं, करें खुद को तैयार 

बरेली, अमृत विचार: भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। महानगरों की सरकार के साथ विकास कार्यों को और धार देने की रणनीति बनाई है। इसलिए बरेली में शाहजहांपुर, बरेली और अलीगढ़ के मेयर के साथ 140 पार्षदों को भाजपा की कार्यप्रणाली, संवाद, संपर्क का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

सोमवार की दोपहर पीलीभीत रोड के एक लॉन में शुरू हुए पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आप सभी अपने परिवार, वंश और जाति के लिए ही नहीं, राष्ट्र की सेवा के लिए बने हैं। राष्ट्र की भलाई के लिए खुद को तैयार करें। उन्होंने पार्षदों को भाजपा की कार्यप्रणाली, संवाद एवं संपर्क कैसा होना चाहिए, उसके बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने पार्षदों को कार्यकर्ताओं के सम्मान का पाठ पढ़ाया। प्रत्येक पार्षद में सहजता, उपलब्धता, एवं सादगी होनी चाहिए, कार्यकर्ताओं से मिलकर रहें और पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उनका अनुभव लेना चाहिए। द्वितीय सत्र का आरंभ करते हुए सांसद/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने भाजपा की विचारधारा एवं पंचनिष्ठाओं के बारे में बताया।

इससे पहले प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, वनमंत्री, प्रदेश महामंत्री, मेयर ने पं दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वहीं देर शाम चतुर्थ सत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज क्षेत्र ने दुर्विजय सिंह शाक्य ने संगठन के विस्तार में नगर निगम पार्षदों की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

मुख्य चौराहों, स्कूल एवं आंगनबाडी केंद्रों आदि का समग्र विकास कराएं:  वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने तृतीय सत्र में राज्य सरकार की नगरीय क्षेत्र की योजनाएं एवं चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि स्ट्रीट लाइट लगवाने के साथ जलनिकासी, मुख्य चौराहों का विकास, स्कूल एवं आंगनबाडी केंद्रों आदि का समग्र विकास करें। वार्डों को शहर के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना प्रारंभ की गई है। सोशल मीडिया के बारे में कश्मीर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण वर्ग में इन नेताओं ने भी भाग लिया: एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, दीपक सोनकर, हेमंत शर्मा, अशोक भारती, अनीता जैन , मनीश गौतम, राकेश मिश्रा, रजनीश पांडे, अर्चना वर्मा महापौर शाहजहांपुर, डॉ. केएम अरोडा, अरुण गुप्ता, विवेक सारस्वत, विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विष्णु शर्मा, विष्णु अग्रवाल, बंटी ठाकुर, देवेन्द्र जोशी, प्रदीप अग्रवाल, पंडित राम गोपाल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, डॉ तृप्ति गुप्ता, अधीर सक्सेना, अजय गुप्ता, मोनू, सौरभ आदि भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - सावन: बरेली शहर के लोगों पर चढ़ा भक्ति का नशा... देहात वालों ने तोड़ा पीने का रिकॉर्ड

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक