बरेली: शहर में पानी के लो प्रेशर और गंदे पानी की समस्या , गर्मी में बढ़ेगी मुश्किलें

बरेली: शहर में पानी के लो प्रेशर और गंदे पानी की समस्या , गर्मी में बढ़ेगी मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम के जलकल विभाग की पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारू न होने से लोग परेशान हैं। शहर के 30 मोहल्लों में कहीं पर पानी नहीं आने तो कहीं ओवरहेड टैंक के पास स्थित घरों में लो प्रेशर की वजह से बाल्टी भरने में ही काफी समय लग जाता है। दूसरी और तीसरी मंजिल तक तो पानी बड़ी मुश्किल से पहुंच रहा है।

नगर निगम हर साल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए कई करोड़ रुपये खर्च करता है। इसके लिए भारी भरकम बजट बोर्ड में पास होता है लेकिन अभी शहर के सभी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। करीब 64 हजार घर जलकल विभाग के पानी की सप्लाई से वंचित हैं। करीब 30 मोहल्लों में घरों में पानी का प्रेशर काफी धीमा रहता है। सबसे अधिक परेशानी गर्मी के दिनों में होती है।

सबसे अधिक समस्या पुराने शहर में है। इसके अलावा लो प्रेशर की समस्या सूफी टोला, कांकर टोला, मुन्ना खां की नीम, रबड़ी टोला, घेर जाफर खां, मीरा की पैठ, बजरिया इनायतगंज, हजियापुर, बिहारीपुर, स्वालेनगर, जखीरा, शाहबाद, भूड़, बानखाना, इज्जतनगर, सिविल लाइंस, सिकलापुर में भी है।

पानी का प्रेशर कम होने की समस्या काफी समय से बनी हुई है। पानी आता भी है तो पीने लायक नहीं होता है। पुराने शहर में यह समस्या काफी समय से है। कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं किया गया- लईक खान, पार्षद प्रतिनिधि सूफी टोला

मेरी गली में पानी आता है तो रफ्तार धीमी होती है। गंदा पानी होने से कोई पीना नहीं चाहता है। गर्मी में तो कई बार कई दिनों तक पानी नहीं आता है। इस समस्या का निदान होना चाहिए-हिकमत खान, सूफी टोला मेंहदी वाली गली

सिविल लाइंस में आवास विकास कालोनी के पास ओवरहेड टैंक है लेकिन पानी का प्रेशर काफी धीमा रहता है। जब टैंक के पास का यह हाल है तो दूर दराज का क्या होगा। गर्मी का मौसम आ गया है। इसको लेकर नगर निगम को पूरी तैयारी करनी चाहिए-राजेश अग्रवाल, सपा पार्षद

मेरे वार्ड के एक मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बहुत खराब है। कई दिनों तक लोगों को परेशान होना पड़ता है। शिकायत करने के बाद ठीक नहीं होता है। स्मार्ट सिटी वार्ड होने के बाद भी लोगों पीने के लिए स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो पा रहा है- जय प्रकाश राजपूत, पार्षद सिकलापुर

ये भी पढ़ें- Bareilly: हाउस टैक्स...बकाया नहीं किया जमा तो नगर निगम ने पांच भवन किए सील

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में नेपाली युवक गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद
ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज
Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा