LDA से नक्शा पास करने के नाम पर 10 लाख की ठगी, एलडीए ने चलवाया बुलडोजर तो धोखे का हुआ एहसास
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिल्डिंग का नक्शा पास कराने का झांसा देकर जालसाज ने अरमान बशीर से 10 लाख रुपये ठग लिए। बिल्डिंग पर बुलडोजर और जेसीबी चलने के बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अमीनाबाद के हाता लाल खां निवासी अरमान बशीर का एक प्लॉट लालबाग में है। उन्होंने ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात महानगर के न्यू हैदराबाद स्थित रिवेयरा ब्लू अपार्टमेंट निवासी नातिक हक से हुई थी। घनिष्ठता बढ़ने पर नातिक ने उनसे उनके लालबाग स्थित जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण कराने की बात कही। आश्वासन दिया कि बिल्डिंग बनने के बाद वह बिकवा देगा। नातिक ने कहा कि उसका एलडीए आना-जाना रहता है। अधिकारियों से अच्छी पहचान है। वह एलडीए से नक्शा पास करा देगा। झांसे में आए अरमान ने बिल्डिंग का निर्माण शुरू करा दिया।
अक्टूबर 2023 में नातिक ने नक्शा पास कराने व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर अरमान से कई बार में नगद और खाते में 10 लाख ले लिए। पीड़ित को लगा कि नातिक ने सारा काम करवा दिया है। अरमान ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका था। इस बीच अगस्त 2024 में एलडीए की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। धोखाधड़ी पता चलने पर पीड़ित ने नातिक ने बात की तो उसने एलडीए से नक्शा स्वीकृत होने की बात कही। इसके बाद भी एलडीए ने बिल्डिंग ढहा दी। पीड़ित ने जब शिकायत और अपनी रकम वापस मांगी तो नातिक ने गाली-गलौज किया और धमकाना शुरू कर दिया। कैसरबाग पुलिस ने तहरीर के आधार पर नातिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।