पीलीभीत: 15 हजार वसूल रहे थे रंगदारी, 30 देने से इंकार करने पर मार दी गोली..जानिए मामला

पीलीभीत: 15 हजार वसूल रहे थे रंगदारी, 30 देने से इंकार करने पर मार दी गोली..जानिए मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। फोन कर युवक को उसके ही दोस्त ने मिलने के लिए नगर में एक स्थान पर बुलाया। बताते हैं कि किसी बात को लेकर पहले मारपीट की गई और फिर गोली मार दी। गोली युवक की जांघ के पास लगी है। आनन-फानन में परिजन घायल को सीएचसी लेकर आए। वहां से रेफर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस मौका मुाअयना कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

 घटना गुरुवार दोपहर की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौसरा निवासी लोकेश चंद्र खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका 27 वर्षीय पुत्र रिंकू उर्फ संतोष रक्षाबंधन पर्व के चलते घर पर ही था। बताते हैं कि दोपहर में उसके किसी दोस्त की कॉल आई और उसे मिलने के लिए बीसलपुर बुला लिया। इस पर कुछ ही देर में रिंकू घर से निकल गया। इसके बाद वह राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर के पास एक सड़क की तरफ गया। वहां उसका दोस्त और कुछ  अन्य मिलाकर छह सात लोग खड़े हुए थे। पहले से चले आ रहे किसी विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। 

आरोप है कि पहले हमला कर रिंकू की पिटाई की। इसके बाद एक आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें गोली युवक की जांघ के पास लगी। बेल्ट से भी उसे पीटा गया, जिसमें सिर में भी चोट आई। इसके बाद हमलावर भाग गए। लहूलुहान हालत में युवक को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में युवक को सीएचसी लेकर आए। 

जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल अशोक पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे जबकि दरोगा अम्बरीश बाबू ने रेफर किए जाने से पूर्व सीएचसी में ही युवक व मौजूद परिजन से जानकारी की।हमला करने के पीछे वजह को लेकर युवक कुछ  खास नहीं बता सका। इसे लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी रही।

देर शाम पिता ने लिखाई रिपोर्ट बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में देर शाम पिता लोकेश चंद्र की ओर से जानलेवा हमला करने करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसमे मोहल्ला ग्यासपुर निवासी अजीत मिश्र, पटेल नगर निवासी अनूप, टिंकू, बरेली के कौआ खेड़ा निवासी विमल और अमृता खास निवासी नरवेश को नामजद किया गया। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी पीड़ित के पुत्र से पंद्रह हजार रूपए माह की रंगदारी मांगने थे। अब तीस हजार की रंगदारी का दबाव बनाया। न देने पर हमला कर दिया गया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बिलहरा के बाद मकरंदपुर में हुई दो किशोरियों की बुखार से मौत..ये कैसे इंतजाम..