लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा कदम! संसद के विशेष सत्र में ला सकती है वन नेशन-वन इलेक्शन पर बिल
By Moazzam Beg
On
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी 18 सितंबर से संसद का पांच दिन का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है, जिसमें पांच बैठकें होंगी। बता दें ये 17 वीं लोकसभा का 13 वां और राज्यसभा का 261 वां सत्र होगा। वहीं इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है।
दरअसल पिछले काफी समय से एक देश-एक चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है। बता दें, लॉ कमीशन ने इस साल जनवरी में इसको लेकर राजनीतिक दलों से छह सवालों के जवाब भी मांगे थे। वहीं केंद्र सरकार इस बिल को लागू करना चाहती है। दूसरी ओर राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में बहुत सारे नागरिक समाज संगठन हैं, उन्हें एकजुट होना चाहिए: बीरेन सिंह