बहराइच : धनिया पाउडर में भूसी मिलाकर कर रहे थे पैकिंग, टीम ने पकड़ा

बहराइच : धनिया पाउडर में भूसी मिलाकर कर रहे थे पैकिंग, टीम ने पकड़ा

बहराइच, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को नानपारा नगर में छापेमारी की एक मकान में धनिया पाउडर में भूसी और रंग मिलाकर उसे पैक किया जा रहा था। जिसे टीम के अधिकारियों ने नष्ट करा दिया है। वहीं खोया मंडी में छापेमारी करते हुए नमूने जांच के लिए भेजा गया है।

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को नानपारा नगर के कवाबची गली स्थित जिब्रान पुत्र फखरूल हसन के यहां पुलिस बल के साथ छापेमारी की। यहां पर टीम को मौके पर धनिया पाउडर में भूसी और रंग मिलाकर पॉलिथीन में पैक करते हुए पाया गया। अधिकारियों की टीम को 70 किलोग्राम धनिया पैक मिला। जिस पर जांच के लिए नमूना लिया गया 69 किलोग्राम मिलावटी धनिया पाउडर को खाद्य कारोबारी द्वारा नष्ट कर दिया गया। इसके बाद टीम ने खोया मंडी बहराइच में कम मोहम्मद के यहां से खोया और गुप्ता मिष्ठान भंडार पानी टंकी चौराहा से मेवा लड्डू के नमूने लिया। सभी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। छापेमारी टीम में अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, डॉ राम तेज, अजय कुमार सिंह, विवेक वर्मा, कमल रावत, मुकेश श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : पेइंग गेस्ट योजना से जुड़े 59 और भवन स्वामी, बांटा गया पंजीकरण प्रमाण पत्र