बरेली: युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता करने वाला सिपाही निलंबित

बरेली: युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता करने वाला सिपाही निलंबित

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज थाने में तैनात सिपाही ने एक युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता और धार्मिक टिप्पणी की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने सिपाही को जमकर फटकार भी लगाई है।

मीरगंज थाने में तैनात सिपाही सलीम मलिक एक युवती से लगातार जबरन मोबाइल फोन पर बात करता था। बातचीत के दौरान सिपाही उसका वीडियो भी बनाता था। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज कर धार्मिक टिप्पणियां करता था। युवती ने इसका कई बार विरोध भी किया, लेकिन सिपाही उसे जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमे में परिजनों को फंसाने की धमकियां देता रहता था।

मामले को लेकर कई लोगों ने डीजीपी, एडीजी, आईजी समेत एसएसपी को ट्वीट कर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच कराई, जांच में दोषी पाए जाने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सिपाही को बुलाकर जमकर फटकार भी लगाई।

सिपाही के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में सिपाही दोषी पाया गया जिसे निलंबित कर दिया गया है। कोई भी गलत काम करने वाले पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा---घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगीनवादा में कांवड़ियों का भंडारा, तनावपूर्ण रही स्थिति