MJPRU: पेपर देखकर चकराए स्टूडेंट्स, गणित के प्रश्नपत्र में छप गए संगीत के सवाल, अब दोबारा होगी परीक्षा

MJPRU: पेपर देखकर चकराए स्टूडेंट्स, गणित के प्रश्नपत्र में छप गए संगीत के सवाल, अब दोबारा होगी परीक्षा

बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में मंगलवार को संगीत के प्रश्नपत्र देखकर विद्यार्थी चकरा गए। कई केंद्रों पर विद्यार्थियों ने हंगामा कर परीक्षा छोड़ दी। करीब छह सौ विद्यार्थी प्रभावित हुए। विश्वविद्यालय ने अब 16 जनवरी को परीक्षा की नई तिथि घोषित की है।

मंगलवार को एमए और एमएससी तृतीय सेमेस्टर का गणित का पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशन विद एप्लीकेशंस प्रश्नपत्र की परीक्षा दूसरी पाली में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक थी। बरेली कॉलेज में लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों की परीक्षा थी। विद्यार्थियों ने जब प्रश्नपत्र खोला तो अंदर गणित की जगह सभी सवाल संगीत के थे। इस पर विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब कक्ष निरीक्षकों ने प्रश्नपत्र देखे और जानकारी की तो पता चला कि गणित के प्रश्नपत्र में संगीत के सवाल छप गए हैं। बरेली काॅलेज समेत कई केंद्रों के विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

बरेली कॉलेज के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो. स्वदेश सिंह ने बताया कि गणित के प्रश्नपत्र में संगीत के सवाल आने पर विद्यार्थियों ने आपत्ति जताई। विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर अगली तिथि के बारे में विद्यार्थियों को बता दिया गया। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सभी महाविद्यालयों को विद्यार्थियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गोशाला में मौत का मंजर! ठिठुरकर मर गए सात गोवंशीय पशु, आधी रात तक हंगामा