बरेली: जोगीनवादा में कांवड़ियों का भंडारा, तनावपूर्ण रही स्थिति
कांवड़ियों ने लगाया जय श्री राम के नारे, प्रसाद लेने उमड़े श्रद्धालु
बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा में कांवड़ियों ने अंतिम सोमवार को कांवड़ यात्रा निकालने के बजाय भव्य भंडारा किया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कांवडियों की तरफ से जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। नारे लगते ही एक बार फिर से तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी और भारी फोर्स के चलते मामला सामान्य हो गया। भंडारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, अभी भी भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
जोगी नवादा में मौर्य गली से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर 30 जुलाई को बवाल हुआ था। उसके बाद से पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सतर्कता बरत रहे थे। महंत डॉ. राकेश कश्यप कांवड़ यात्रा निकालने के लिए बार-बार आवेदन किए लेकिन नई परंपरा बताते हुए प्रशासन ने निरस्त कर दिया। जिस पर महंत ने अंतिम सोमवार को जोगी नवादा में भव्य भंडारा कराया।
भंडारा सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम तक चला। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। इस मौके पर सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह, एसीएम नहने राम भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। कहीं फिर से कांवड़ यात्रा निकालने की कोशिश न की जाए, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने महंत राकेश कश्यप के साथ दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर रखा था।
राकेश कश्यप कहीं भी जाते थे तो पुलिस कर्मी उनके साथ जाते थे, उनपर पूरी तरह से निगरानी भी कर रहे थे। मुख्य रास्तों और गलियों में अभी भी बैरेकेटिंग की गई है। साथ ही वहां पर तैनात पुलिस कर्मी बाहर से आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही अंदर आने दे रहे हैं।
आज हटाई जाएगी आरएएफ
जोगी नवादा में सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ, पीएसी समेत पुलिस की भारी फोर्स अभी भी तैनात की गई है, लेकिन मंगलवार को यहां से आरएएफ की टीमें हटा दी जाएंगी। उसके बाद जोगी नवादा की सुरक्षा की कमान पीएसी और स्थानीय पुलिस संभालेगी। हालांकि, धीरे-धीरे पीएसी और स्थानीय पुलिस को भी कम किया जाएगा।
हेलमेट लगाकर स्कूटी से प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे पूर्व विधायक
भंडारे के दौरान पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल स्कूटी पर सवार होकर हेलमेट लगाकर कांवड़ियों के बीच पहुंचे। जहां पर उन्होंने महंत समेत कांवड़ियों से वार्ता की। उसके बाद जमीन पर बैठ कर प्रसाद ग्रहण कर रवाना हो गए।
जोगी नवादा में कांवड़ियों ने शांति तरीके से भंडारा किया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी भंडारा करने में पूरी तरह से सहयोग किया। मंगलवार को यहां से आरएएफ की टीमें हटाई जाएंगी। साथ ही धीरे-धीरे अन्य फोर्स को भी कम किया जाएगा---आशीष प्रताप सिंह, सीओ तृतीय।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने लोको शेड इज्जतनगर का किया निरीक्षण