NPGC Result: नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम का रिजल्ट इसी सप्ताह

NPGC Result: नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम का रिजल्ट इसी सप्ताह

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम विषम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इस सप्ताह जारी हो जाएगा। परीक्षा परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है, जिसे इसी सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय से अलग नेशलन पीजी कॉलेज ऑटोनामस होने के कारण परीक्षा के आयोजन से लेकर परिणाम तक घोषित करने में स्वतंत्र है। 

नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम करने वाले छात्र विश्वविद्यालय और नेशनल कॉलेज दोनों ही संस्थानों में एक वर्षीय पीजी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। मल्टीपल एग्जिट कार्यक्रम और क्रेडिट ट्रांसफर होने की नई शिक्षा नीति के कारण छात्रों को यह सुविधा प्राप्त है कि वे दूसरे संस्थान में चल रहे उसी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उनके पहले के क्रेडिट ट्रांसफर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेः Lucknow University में 12 विषयों पर पार्ट टाइम होगी Phd, 8 से 25 जनवरी तक लिए जाएंगे साक्षात्कार