दीक्षा एप पर छाएगा बरेली के अमर-पुष्पा का रिकॉर्ड किया मॉड्यूल

दीक्षा एप पर छाएगा बरेली के अमर-पुष्पा का रिकॉर्ड किया मॉड्यूल

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एससीईआरटी ने ‘दीक्षा’ एप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित कर उसको रिकॉर्ड करने के लिए उत्तर प्रदेश में पांच शिक्षकों का चयन किया है। उन पांच शिक्षकों में बरेली के अमर कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कुरतरा और पुष्पा अरुण सहायक …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एससीईआरटी ने ‘दीक्षा’ एप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित कर उसको रिकॉर्ड करने के लिए उत्तर प्रदेश में पांच शिक्षकों का चयन किया है। उन पांच शिक्षकों में बरेली के अमर कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कुरतरा और पुष्पा अरुण सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चनेहटा ब्लॉक क्यारा का चयन हुआ है, बाकी के तीन शिक्षक गोरखपुर की अल्पा निगम, इटावा के रामजन्म सिंह और मंजू भदौरिया हैं। इन पांच शिक्षकों ने बुधवार को लखनऊ में मॉड्यूल को रिकॉर्ड किया है।

इसी मॉड्यूल के नवीन संस्करण को इस बार एससीईआरटी ने दीक्षा एप के लिए ऑनलाइन रिकॉर्ड किया है। जिसमें अमर कुमार द्विवेदी ने निष्प्रयोज्य से कलाकारी और कक्षा सजावट एवं शिक्षण एवं पुष्पा अरुण ने शिक्षण में शिल्प कला एवं सुनम्य कला कोर्स की रिकॉर्डिंग की है।

यह मॉड्यूल जल्द ही उत्तर प्रदेश के संपूर्ण बेसिक शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए दीक्षा एप पर ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। ताकि वे इस सेवारत प्रशिक्षण को ऑनलाइन कर सकें। इससे पूर्व भी दोनों शिक्षक अपनी आवाज का जादू पाठ्यक्रम की कहानियों को रिकॉर्ड कर बिखेर चुके हैं। जिनको विद्यार्थी क्यूआर कोड के माध्यम से सुन कर खुद पढ़ाई करते हैं।

आर्ट, क्राफ्ट और पपेट्री की मास्टर ट्रेनर हैं पुष्पा
सहायक अध्यापक पुष्पा अरुण ने इससे पहले कक्षा चार की पुस्तक कलरव का पाठ ‘श्रुति की समझदारी और हौसला’ का ऑडियो रिकॉर्ड किया है, साथ ही चार शार्ट मूवी कोरोना से बचाव, डायल 112, नई सुबह और साइबर क्राइम आईसीएसईआरटी के लिए भी बनाई हैं। अब वह आर्ट, क्राफ्ट, पपेट्री की मास्टर ट्रेनर हैं।

अमर द्विवेदी की काबिलियत को एससीईआरटी के साथ एनसीईआरटी ने भी सराहा
सहायक अध्यापक अमर कुमार द्विवेदी ने वर्ष 2018 में कक्षा छह की महान व्यक्तितव पुस्तक के राजा हरिश्चंद्र, एकलव्य, महाभारत काल के महर्षि आदि अध्यायों की कहानियों को डब किया है। उन्हें 2018 में कहानी सुनाने में राज्य पुरस्कार प्राप्त किया। जुलाई 2020 में भी कक्षा 8 की हिंदी मंजरी से अपराजिता एवं जंगल और कक्षा 8 की विज्ञान पुस्तक से दिव्यांगता एवं ऊर्जा के स्त्रोत पाठों को कहानी बनाकर रिकॉर्ड कर एससीईआरटी को भेजा है।

सुरक्षा एवं संरक्षा मॉड्यूल 2020 के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग की और कुछ स्क्रिप्ट पर अभिनय करके वीडियो एससीईआरटी को भेजे। आर्ट क्राफ्ट पुत्तल कला एवं संगीत का मॉड्यूल भी 2017 में विकसित किया। यही नहीं, एनसीईआरटी नई दिल्ली ने विजुअल आर्ट्स की वर्कशॉप में उत्तर प्रदेश से जिन छह शिक्षकों को चुना था, उनमें अमर द्विवेदी का नाम भी शामिल था। उसी वर्कशॉप में उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया गया

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप