Crime News: आजमगढ़ का वांटेड अपराधी 9 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने पंजाब से दबोचा

Crime News: आजमगढ़ का वांटेड अपराधी 9 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस ने पंजाब से दबोचा

लखनऊ, अमृत विचार। आजमगढ़ जनपद में हुई बड़ी लूट की घटना में वांछित अपराधी दुर्गेश कुमार उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक कुमार उर्फ दारु को एसटीएफ की टीम ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

परसुराम नगर गौशला गेट के सामने थाना क्षेत्र डिविजन नं 8 ट्रान्सपोर्ट नगर जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया दीपक कुमार निवासी गाजीपुर शातिर अपराधी है, इसके खिलाफ आजमगढ़ और जौनपुर के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज है।

एसटीएफ के अनुसार पूछताछ में दुर्गेश कुमार उर्फ दीपक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र तरवॉ अन्तर्गत एक दुकान में लूट के लिए गया था जहॉ पर दुकानदार द्वारा विरोध करने पर उसको गोली मार दी थी। गंभीर रुप से घायल दुकानदार की मौत हो गयी थी। 

स्थानीय पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद अपने साथी शिवकुमार व दीपक के साथ मिलकर थाना क्षेत्र सरायमीर में एक व्यक्ति से लूट की घटना की थी,उसके बाद से वह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।

यह भी पढ़ें:-IAS अभिषेक के निलंबन पर बोले अखिलेश यादव- इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है