गदरपुर: 18.28 ग्राम स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार 

एक लाख से अधिक की नकदी व जेवरात किए बरामद 

गदरपुर: 18.28 ग्राम स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार 

पूरे गिरोह के संपत्ति की होगी जांच 

गदरपुर, अमृत विचार। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं से 18.28 ग्राम स्मैक, नकदी, सोने के जेवरात व मोबाइल बरामद किए। 

रविवार को थाने में क्षेत्राधिकारी भंडारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वांछित आरोपी शाइन की गिरफ्तारी के लिए थाना अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार शाम 4 बजे करतारपुर रोड नंबर-1 में दबिश दी। वह अपनी बहन यासमीन के घर पर थी।

पुलिस को देखकर दोनों भागने लगी। उनके पास पॉलीथिन में सामान था उनके पास वह खाली प्लॉट में फेंक दिया। पॉलीथिनों में 10.26 व 8.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही 1 एक लाख 44 हजार रुपये, एक हार, एक जोड़ी झुमके, छह अंगूठियां व दो मोबाइल बरामद की। पूछताछ में बताया कि शाहिद नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदी जाती है और नगर में बेचते हैं।

इसी धंधे से पैसे व जेवर अर्जित किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे गिरोह के संपत्ति की भी जांच की जाएगी। सीओ ने बताया कि शाइना और उसके पति पर शकिर उर्फ नकटा पर पहले भी स्मैक तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे, पूरन सिंह तोमर, कुसुम रावत, एल आई यू प्रभारी रिजवान खान, पार्वती, संजीव कुमार, दर्शन सिंह, उमेश जोशी, इरशादउल्ला, प्रकाश टमटा शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: बाजपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत