सीतापुर: घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पीटा, एक मौत, दो गंभीर

सीतापुर: घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पीटा, एक मौत, दो गंभीर

अमृत विचार, सीतापुर। रामपुर मथुरा थाना इलाके में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। लाठी डंडों की पिटाई से एक चोर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि दो घायल चोरों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। चोरों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नही करता है। पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चोरों की पिटाई में कानून को अपने हाथों में लेने वाले दर्जनों अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी चोर अंकित की तहरीर पर केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के ग्राम लौकिया में रविवार की देर रात तीन चोर एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिए। दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर गांव के ही अखिलेश नामक व्यक्ति के घर में दाखिल हुए। यहां पर अखिलेश और उसका परिवार जग रहा था और चोरों को देखकर उसने चीख पुकार कर ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया। ग्रामीणों से घिरता देखकर चोरों ने भगाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने तीनो चोरों को दबोच लिया और जमकर लाठी डंडों की मदद से पिटाई कर दी। स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुलिस। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों के सामने सभी तीनो घायल चोरों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस की गिरफ्त में आये चोरों की पहचान भोंदू पुत्र कृष्णा निवासी रामपुर मथुरा,अंकित पुत्र मनोहर निवासी सदरपुर और तीसरे की पहचान आशीष के रूप में हुयी है। 

पिटाई से चोर की मौत
घटना में गंभीर रूप से घायल चोर भोंदू की हालात बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में चोर भोंदू ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की पिटाई से घायल अंकित और आशीष का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: विद्युत पोल से लटक रहे तारों की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा