मुरादाबाद : नौनिहाल की सुरक्षा से खिलवाड़ , जिम्मेदार अनजान

प्राथमिक विद्यालयों से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन, 50 से भी ज्यादा विद्यालयों के बच्चे लाइन के नीचे पढ़ रहे

मुरादाबाद : नौनिहाल की सुरक्षा से खिलवाड़ , जिम्मेदार अनजान

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के 50 से भी ज्यादा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों के बच्चे जान जोखिम में डालकर हाईटेंशन लाइन के नीचे पढ़ रहे हैं। स्कूलों में हाईटेंशन लाइन छत या परिसर से होकर गुजर रही है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इससे अनजान हैं। प्रदेश सरकार भले ही प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के लाख दावे कर रही हो। मगर धरातल पर स्थितियां किसी से छुपी नहीं हैं। 

स्कूलों में शिक्षकों और सुविधाओं का अभाव आम बात हो गई है। मगर इससे भी ज्यादा खतरनाक स्थिति बच्चों की सुरक्षा को लेकर है। जिले के 50 से भी ज्यादा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की छत और परिसर से हाईटेंशन लाइन गुजर रहीं है। अभी तक इसे लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। भगतपुर, बिलारी, छजलैट, डिलारी, कुंदरकी, मुरादाबाद, मूंढापांडे समेत ठाकुरद्वारा ब्लाक के स्कूलों में हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

इनमें मोहम्मदपुर ध्यान सिंह, जेबड़ा, फत्तेहपुर विश्नोई, मलहपुर खय्या समेत अन्य गांवों के प्राथमिक विद्यालय भी शामिल हैं। ऐसा भी नहीं कि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। मगर फिर इसे गंभीरता से नहीं लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि इन स्कूलों के ऊपर से निर्माण के समय से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसके लिए बिजली विभाग को पत्र लिखकर बदलाव की मांग की गई है।

शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट
मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों में शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं। जिले में 1401 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब 2.40 लाख बच्चों का पंजीकरण है। जिन्हें पढ़ाने के लिए करीब 5,500 शिक्षक तैनात हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जल्द बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों में पढ़ाने वालों शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

खुले बेसिक और माध्यमिक स्कूल
मुरादाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के कारण रविवार को बेसिक और माध्यमिक स्कूल खुले। बच्चों के लिए दिन में विशेष मध्यान्ह भोजन का प्रबंध किया गया। बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने रविवार को स्कूल खोलने के निर्देश दिए। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने रविवार को बच्चों को एमडीएन के रूप में विशेष भोजन खिलाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें शिक्षक अपने स्तर से हलवा, खीर आदि विशेष भोजन का वितरण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला शरणालय की तीन महिलाओं को दो साल बाद मिला परिवार, परिजनों से मिलकर भर आईं आंखें