MJPRU: LLB, LLM और M.Ed प्रवेश परीक्षा 12 केंद्रों पर होगी, जानिए डिटेल्स
विश्वविद्यालय ने शनिवार को प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र किए जारी

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी, एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को दो पालियों में होगी। शनिवार को विश्वविद्यालय ने छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए चार शहरों में 12 केंद्र बनाए गए हैं। कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एलएलबी में 5281, एलएलएम में 900 और एमएड में 1600 छात्रों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय परिसर और बरेली कॉलेज में तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा दो केंद्र केजीके कॉलेज मुरादाबाद, एसएल कॉलेज मुरादाबाद, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के अलावा एक केंद्र बिजनौर और एक केंद्र और बनाया गया है।
एलएलएबी और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 9 से 10:30 बजे और एमएड की दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगी। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा। परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश छात्रों के प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बदायूं रोड पर आर्किटेक्ट ही बनवा रहे थे अवैध कॉलोनी, बीडीए ने किया ध्वस्त