बरेली: बदायूं रोड पर आर्किटेक्ट ही बनवा रहे थे अवैध कॉलोनी, बीडीए ने किया ध्वस्त
8000 वर्ग मीटर में बन रही कॉलोनी में सीसी रोड बनने के साथ लगे थे खंभे

बरेली, अमृत विचार। अवैध निर्माण होने से रोकने के लिए मकानों के नक्शे बनाने वाले आर्किटेक्ट ही बदायूं रोड पर अवैध कॉलोनी का निर्माण करवा रहे थे। कॉलोनी का नक्शा पास नहीं कराया गया था। कॉलोनी में खंभे लगवाने के साथ सीसी रोड बनवा चुके थे। शनिवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
बदायूं रोड पर नवजीवन ग्रुप हाउसिंग के पीछे शलभ सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना व अन्य अवैध तरीके से करीब 8000 वर्ग मीटर में भूखंड चिन्हांकन, पक्की नाली आदि का निर्माण करा रहे थे। शलभ सक्सेना स्वयं आर्किटेक्ट भी हैं।
बीडीए के सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह और प्रवर्तन टीम ने शनिवार को बुलडोजर से इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। बीडीए के विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदे तो बेचने वाले से बीडीए से स्वीकृति मानचित्र संबंधी दस्तावेज जरूरी देख ले।
यह भी पढ़ें- बरेली: नदी के रेत से करा दिया अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, जांच में ठेकेदार और जेई फंसे