बरेली: बारिश से मिली राहत, शुक्रवार तक होगी हल्की बारिश
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार। तेज धूप और उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आखिरकार सोमवार को राहत मिल ही गई। दोपहर में हुई झमाझम बारिश के कारण मौसम दिनभर सुहाना रहा।
आने वाले दिनों में मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक मौसम में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब हर महीने माध्यमिक के बच्चों की कराई जाएगी परीक्षा, वेबसाइट पर अपलोड होंगे अंक