बहराइच : मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान नाले का छज्जा ढहा, चार घायल
अमृत विचार, बहराइच । शहर के मोहल्ला किला में शनिवार दोपहर को मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान नाले का छज्जा गिर गया। जिससे नाले में ही सब लोग एकाएक गिर गए। चोट लगने से वृद्ध महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। एक वृद्ध का पैर टूट गया है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले में मोहर्रम को लेकर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। कोतवाली नगर के मोहल्ला किला निवासी रहमत अली के द्वार पर ताजिया रखा था। जिस पर दोपहर एक बजे के आसपास पहुंची टीम ने करतब दिखाना शुरू कर दिया। करतब को लोग काफी संख्या में देख रहे थे। दर्जनों लोग नाले के छज्जे पर भी खड़े थे। कार्यक्रम देखने के दौरान नाले का छज्जा भर-भराकर गिर गया। जिससे ऊपर खड़े लोग नाले में गिर गए। इससे अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। हादसे में मोहल्ला निवासी चुन्ना पुत्र आवाज अली, केसर जहां पुत्री सादुल्ला खान, कांति देवी समेत 4 लोग घायल हो गए। चुन्ना का पैर टूट गया है। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है।
बहराइच : मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान नाले का छज्जा ढहा, चार घायल, एक वृद्ध का टूटा पैर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।#bahraichnews #amritvichar #amritvicharlucknow pic.twitter.com/4V23pAlc18
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 29, 2023
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आठ महीने के बच्चे के पेट में मिला आठ माह का बच्चा, डॉक्टर हैरान