बाराबंकी: खाकी नहीं बचा पाई अपना ही मालखाना, 50 लाख की मार्फीन और तमंचे गायब

बाराबंकी, अमृत विचार। जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह अपनी सुरक्षा की नहीं कर पा रहे हैं। लोनीकटरा थाने के मालखाने से माल मुकदमाती की 50 लाख कीमत वाली मार्फीन, छह तमंचे समेत 22 मुकदमों का सामान गायब हो गया। साढे तीन साल बाद माल खाने का चार्ज होने पर इसका खुलासा हुआ। आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए हेड मोहर्रिर की तहरीर पर तत्कालीन मृत मालखाना इंचार्ज पर केस दर्ज किया गया। विवेचना में कई अन्य संगठनों के नाम भी शामिल किए जाने की संभावना है।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र में माल मुकदमाती सामान माल थाने में जमा था। थाने के अंदर स्थित इस माल खाने में अक्टूबर 2020 में सेंधमारी हो गई। थाना इंचार्ज से लेकर पहरा तक को भनक नहीं लगी और मालखाने से 50 लाख रुपए कीमत मार्फिन, छह तमंचे समेत 22 मुकदमों से जुड़ा सामान गायब हो गया। इसी दौरान साढे 3 वर्ष पहले तत्कालीन माल खाना इंचार्ज नरेंद्र वर्मा की दुर्घटना में मौत हो गई।
उसके बाद मालखाने में सामान कम होने को लेकर कोई पुलिसकर्मी चार्ज लेने को तैयार नहीं था। इसकी जानकारी पूर्व के अधिकारियों को हुई भी तो उन्होंने मामले को दबाए रखा। लखनऊ मे राजस्व विभाग की घटना के बाद 3 दिन पहले जब लोनी कटरा थाने के मालखाने का चार्ज दूसरे को दिया गया तो मामले का खुलासा हुआ। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए 3 दिन पहले लोनीकटरा थाने के हेड मोहर्रिर अयाज ने तत्कालीन मृत मालखाना इंचार्ज नरेंद्र वर्मा पर केस दर्ज कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया की लोनी कटरा थाने के मालखाने के चार्ज लेने के दौरान कुछ सामान गायब होने की जानकारी हुई है। इस मामले का केस 3 दिन पहले दर्ज कराया गया है। तत्कालीन मालखाना इंचार्ज की मौत हो चुकी है। विवेचना के दौरान कई अन्य लोगों के नाम दर्ज मुकदमे में बढ़ाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-बारिश को लेकर परेशान न हों किसान, सरकार हर कदम पर साथ : मुख्यमंत्री योगी