गोंडा : पैमाइश कराने गए वनकर्मियों को दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, वर्दी फाड़ी
अमृत विचार, गोंडा । वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मजार की पैमाइश कराना वन कर्मियों को महंगा पड़ गया। बृहस्पतिवार को पैमाइश के दौरान ही दबंगों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनकी वर्दी फाड़ दी। जान बचाने के लिए वनकर्मी दबंगों के आगे हाथ जोड़ते रहे। किसी तरह वन विभाग की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। क्षेत्रीय वनाधिकारी को जान बचाने के लिए अपने वाहन में छिपना पड़ा। इस मामले में वन विभाग के सिपाही की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में कुछ लोगों ने वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मजार बना लिया है। इस मजार पर झाड़-फूंक समेत तमाम तरह की अंधविश्वासी गतिविधियों का संचालन होता है। कुछ दिन पहले क्षेत्र के एक समाजसेवी प्रदीप कुमार शुक्ला ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर की थी। शासन के निर्देश पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने वन विभाग की टीम के साथ जाकर मौके पर जांच की थी। जांच के बाद इस मजार पर संचालित होने वाली गतिविधियों को बंद करा दिया गया था।
बृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम राजस्व टीम के साथ इस जमीन की पैमाइश कराने के लिए गई थी। पैमाइश के दौरान ही मजार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दबंगों ने राजस्व वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस अप्रत्याशित हमले से राजस्व कर्मी तो किनारे हो गए लेकिन वन कर्मियों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। क्षेत्रीय वनाधिकारी बकाउल्ला खान को अपनी जान बचाने के लिए अपने वाहन में शरण लेनी पड़ी। अन्य कर्मियों ने हाथ पांव जोड़कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी।
इस मामले में वन विभाग के सिपाही स्वामीनाथ वर्मा ने मजार के संरक्षक सलीम समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे संगीन धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - समाज में नफरत फैलाने वाले दलों को देंगे मुंहतोड़ जवाब : पूर्व मंत्री