समाज में नफरत फैलाने वाले दलों को देंगे मुंहतोड़ जवाब : पूर्व मंत्री
अमृत विचार, बांदा । यूपी के पूर्व मंत्री अरविंद राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के 80 की 80 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने अब्बास अंसारी को एक्सीडेंटल विधायक बताते हुए कहा कि वह मूल तौर पर सपा के नेता हैं आगामी एनडीए की बैठक में उन पर फैसला लिया जाएगा।
गुरुवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद राजभर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, बुंदेलखंड प्रभारी कालूराम प्रजापति का समाज सेवी राजू द्विवेदी, सुरेश तिवारी, हरिश्चंद्र त्रिवेदी, हरीशंकर मिश्रा, बृजेश शर्मा के साथ पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के विस्तार व समस्याओं के विषय में चर्चा की।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश तरक्की कर रहा है। आज अपराधियों की खैर नहीं है। समाज के हर वर्ग को सम्मान व आर्थिक प्रगति के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों को इन अवसरों का लाभ प्राप्त करने की अपील की। पूर्व मंत्री राजभर ने पदाधिकारियों को बताया कि वह एनडीए के सहयोगी दल हैं। अपनी समस्या को बेबाक होकर अधिकारियों के समक्ष रखें। निस्तारण न होने पर तत्काल उन्हें व भाजपा के विधायक, जिलाध्यक्ष को भी अवगत कराएं।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी का शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत