बरेली: ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में करते थे सप्लाई

एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई

बरेली: ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में करते थे सप्लाई

बरेली, अमृत विचार। बदायूं से पंजाब अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बरेली यूनिट (एएनटीएफ) और बदायूं पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से टीम ने ढाई किलो अफीम बरामद की है। पुलिस का दावा है कि अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। टीम ने दातागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव ब्रह्मपुर दातागंज निवासी प्रेमशंकर और पुष्पेंद्र मौर्य के रूप में हुई है।

एएनटीएफ बरेली की टीम को सूचना मिली कि दो तस्कर दातागंज क्षेत्र में लंबे समय से तस्करी कर रहे हैं। इस पर टीम ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर करीब 12.15 बजे ब्रह्मपुर चौराहे पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से दो किलो 550 ग्राम अफीम, 240 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों एक ही गांव में रहते हैं। साथ में पंजाब के लोगों को अफीम सप्लाई करने का काम करते हैं। यूपी की अपेक्षा दोनों को पंजाब के लोगों को अफीम बेचकर मोटी कमाई हो जाती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: MJPRU ने एमसीए, एमटेक और बीटेक में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई