बरेली: MJPRU ने एमसीए, एमटेक और बीटेक में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

एमसीए पाठ्यक्रमों में अब पांच अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

बरेली: MJPRU ने एमसीए, एमटेक और बीटेक में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित एमसीए, इंटीग्रेटेड एमटेक पीएचडी, बीटेक और बीफार्मा लेटरल एंट्री में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। एक दिन पहले विश्वविद्यालय ने एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त की थी।

इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की डीन ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी परीक्षा पास की है वे एमसीए, बीटेक और बीफार्म लेटरल एंट्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बीटेक की परीक्षा पास की है, वह एमटेक पीएचडी कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, थर्मल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन डिजाइन में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। एमसीए और एमटेक पीएचडी के लिए प्रवेश पंजीकरण की तिथि पांच अगस्त, बीटेक और बीफार्म लेटर एंट्री में 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अनियंत्रित कंटेनर ने मारी कार और बाइक को टक्कर, बाइक सवार की मौत