Etawah News : मृतक किसान की केसीसी बनवाकर हड़पे 4.55 लाख रुपये, बैंक मैनेजर सहित चार के खिलाफ मुकदमा
इटावा में मृतक किसान की केसीसी बनवाकर 4.55 लाख रुपये हड़पे।

इटावा में मृतक किसान की केसीसी बनवाकर 4.55 लाख रुपये हड़पे। इस पर बैंक मैनेजर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
इटावा, अमृत विचार। 25 साल पहले दुनिया को अलविदा कर गए किसान के नाम से फर्जीबाड़ा करके चार लाख 55 हजार रुपये का कर्ज केसीसी के माध्यम से हड़प लिए गए। मृतक के भतीजे ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी करके 4.55 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना बढ़पुरा में इसी क्षेत्र के गांव धमना कछार के गयाप्रसाद ने गांव के कमलेश, संतोष, धर्मेंद्र तथा शहर इटावा में कालपी सर्कुलर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ उपरोक्त आशय का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि ताऊ मेवालाल का 25 साल पहले निधन हो चुका है, उनके कोई संतान नहीं थी। उनकी खेती की देखभाल हम लोग कर रहे हैं।
इसके बावजूद नामजदों ने फर्जी तरीके से खेतिहर भूमि के कागजात बैंक में लगाकर केसीसी बनवाकर 4, 55 लाख रुपए का कर्ज लेकर रकम हड़प ली। जरूरत पड़ने पर कागजात देखे तब मामले की जानकारी हुई। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने मुकदमा दर्ज करवाकर एसआई अलख निरंजन को जांच सौंपी।