बरेली: MJPRU ने सभी महाविद्यालयों को जारी किए निर्देश, 10 सितंबर तक करानी होगी स्नातक सम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा

बरेली: MJPRU ने सभी महाविद्यालयों को जारी किए निर्देश, 10 सितंबर तक करानी होगी स्नातक सम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 की बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि 26 जुलाई से 10 सितंबर तक परीक्षा करा लें। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए आंतरिक परीक्षक कॉलेज के होंगे और बाह्य परीक्षक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अनुरोध के बाद नामित किए जाएंगे। 10 सितंबर के बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं चुनौती मूल्यांकन के दायरे में होंगी।

सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 25 से भरे जाएंगे
विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीफार्मा, एमएससी, एमसीए, एमबीए, एमएड, एमए की सम सेमेस्टर की संस्थागत, भूतपूर्व, बैक और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के फार्म 25 जुलाई से ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को 31 जुलाई तक फार्म भरने होंगे और 2 अगस्त तक भरे हुए फार्म विभाग में जमा करने होंगे।

बरेली कॉलेज ने मिड टर्म परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी
बरेली कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की द्वितीय सेमेस्टर की सभी मेजर विषयों की मिड टर्म परीक्षाएं 25 जुलाई से 1 अगस्त तक चार पालियों में होंगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने सभी विभाग प्रभारियों को परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा विश्वविद्यालय के नियमानुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों की एक घंटा की होगी। प्रश्नपत्र में अधिकतम 50 प्रश्न होंगे, जिसमें 25 थ्योरी और 25 प्रैक्टिकल के होंगे। सभी परीक्षाएं विभाग स्तर पर बैच तैयार कर करें। 

सभी विभाग प्रभारी प्रश्नपत्रों की छायाप्रति के लिए प्रश्नपत्र प्रो. राजेंद्र सिंह को समय पर उपलब्ध कराएं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीनम सक्सेना के द्वारा अवार्ड लिस्ट और उपस्थिति पत्रक उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा सुबह 9 से 10, 10 से 11, 11 से 12 और दोपहर 1 से 2 बजे की पाली में होंगी। छात्र कॉलेज के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर बेचे जा रहे प्लॉट

 

 

 

ताजा समाचार