बदायूं में आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था हुई ठप, शहर और देहात में घंटों अंधेरा

बदायूं में आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था हुई ठप, शहर और देहात में घंटों अंधेरा

बदायूं, अमृत विचार: आंधी और बारिश के बाद जिले की विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी। नवादा स्थित 132 केवीए विद्युत केंद्र का तार टूटने से शहर के पनबड़िया बिजली घर, कोतवाली फीडर और ढाक वाली जियारत के विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई। रविवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहने से हाहाकार मच गया। दोपहर एक बजे सप्लाई शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके अलावा देहात क्षेत्र में रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

शनिवार की शाम तेज आंधी शुरू होते ही जर्जर लाइनें झूलने लगीं। आंधी में नवादा स्थित 132 विद्युत केंद्र के निकट एक पेड़ गिर गया। इसके बाद पनबड़िया बिजली घर, कोतवाली बिजली घर, ढाक वाली जियारत स्थित विद्युत उपकेंद्र से आने वाली सप्लाई ठप हो गयी। करीब पौन घंटे तक आंधी चलती रही। जब आंधी शांत हुई तो जगह-जगह पेड़ गिरे मिले। कुछ खंभे भी उखड़ गए। शहर में देर रात तक बिजली सप्लाई ठप रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में रात भर बिजली गुल रही।

कुछ ग्रामों में कुछ देर के लिए सप्लाई सुचारू रही, लेकिन अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रही जिससे रात भर लोग अंधकार में डूबे रहे। रविवार को शहर में सुबह नौ बजे बिजली गुल हो गई। इससे इंदिरा चौक, पुलिस लाइन चौराहा, दातागंज चौराहा, शहवाजपुर, जवाहरपुरी, न्यू आदर्श नगर, पनबड़िया, सुभाष चौक, रजी चौक, सिविल लाइन, मझिया रोड, मंडी समिति, डीएम रोड, कचहरी रोड, ओवरब्रिज क्षेत्र, कबूलपुरा, मीरा सराय, नई सराय, जालंधरी सराय, लालपुल और सोथा मोहल्ला आदि क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक चार घंटे से अधिक बिजली गुल रही।

इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बिजली गुल रही। दोपहर एक बजे सप्लाई सुचारु की गई तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। पुलिस लाइन चौराहे के निकट रखे ट्रांसफार्मर से तार टूट गया जिसे ठीक कर दिया गया। नवादा स्थित 132 विद्युत केंद्र के निकट गिरे पेड़ को हटा कर तार जोड़ा गया। जिसके बाद सप्लाई शुरू हो सकी।

फर्रुखाबाद रोड स्थित ग्राम पडौआ उनौला, खरखोली, नैथू, खिरिया, सखानू और अलापुर विद्युत उपकेंद्र के कई गांवों में शनिवार की रात आठ बजे से बिजली गुल हो गई जो रविवार को सुबह सात बजे सुचारू हो सकी। कुछ देर बाद ही बिजली फिर से गुल हो गई जो दोपहर को सुचारू हुई। दोपहर के बाद बिजली मिल सकी। आंधी के चलते कई इलाकों में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जिला अस्पताल में मरीजों को हुई दिक्कत
जिला और महिला अस्पताल में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रही। इससे मरीजों को भारी परेशानी हुई। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को गर्मी के कारण दिक्कत हुई। पंखे व कूलर बंद रहने से तीमारदार और मरीज परेशान रहे।

जिला महिला अस्पताल में भी चार घंटे बिजली गुल रही। इससे महिलाओं को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद जब सप्लाई सुचारू हुई तो मरीजों ने आराम किया। अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि कुछ जगहों पर तार टूट गए जिससे दिक्कत हुई।

शनिवार की शाम को शुरू हुई आंधी से बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ है। कई जगह पर तार टूट गए। कुछ स्थानों पर खंभे गिरे हैं। इस लिए सप्लाई पर रोक लगा कर लाइनें और खंभे ठीक किए गए। दोपहर के बाद पूरे जिले में सप्लाई सुचारू कर दी गई। आंधी से इस बार कुछ ही जगहों पर दिक्कत हुई- संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता प्रथम

ये भी पढ़ें- बदायूं: क्षेत्र बांटने को लेकर भिड़े किन्नरों के दो पक्ष, छह घायल