बहराइच: कार की टक्कर से पलटा ई रिक्शा, आठ घायल, तीन की हालत गंभीर

बहराइच: कार की टक्कर से पलटा ई रिक्शा, आठ घायल, तीन की हालत गंभीर

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनराजपुर मोड़ के निकट तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा पलट गया। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीन को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग धनराजपुर मोड़ के निकट बैटरी ई रिक्शा बसहिया पाते गांव से रिश्तेदारी से आठ लोग वापिस ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के मजरा पकड़ी आ रहे थे। रविवार शाम को बहराइच की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार लखनऊ की ओर जा रही बैटरी रिक्शा में टक्कर मार दी। पीछे से जोरदार टक्कर ई रिक्शा पलट गया।

ई रिक्शा में सवार मीरा (25) पत्नी राजू (रेफर), पूनम(28) पत्नी तिलक राम, शिष्टी(3) पुत्री राजू, सुमित(7) पुत्र राजू, ज्योति(15) पुत्री राम चन्द्र वर्मा(रेफर), शिवांगी (20) पुत्री हुकुम , सुनील (40) गंगा राम,विनय कुमारी(34) पत्नी राम चन्द्र वर्मा (रेफर) निवासी गण ग्राम पकड़ी थाना जरवल रोड जिला बहराइच गंभीर रूप घायल हो गए।

राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया। जहां से प्रथम उपचार के बाद मीरा, ज्योति व विनय कुमारी की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार रावत ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सपा सासंद के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- सुमन ने तो बस इतिहास का एक पन्ना पलटा है

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट