इटावा में बड़ा हादसा होने से टला, जिला जेल की मुख्य वाउन्ड्री बॉल गिरी, बसपा सरकार में नहीं हुआ था पूरा निर्माण
इटावा में जिला जेल की मुख्य वाउन्ड्री बॉल गिरी।
.jpg)
इटावा में जिला जेल की मुख्य वाउन्ड्री बॉल गिर गई। जिससे बड़ा-बड़ा हादसा होने से बचा। सुरक्षा के लिए पीएसी के साथ सिविल व जेल पुलिस तैनात की गई।
इटावा, अमृत विचार। ब्रिटिश कालीन जिला जेल की मुख्य वाउन्ड्री बॉल शनिवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बाउन्ड्री बॉल रेलवे स्टेशन से कचहरी जाने वाली सड़क पर गिरी है । अगर यह दिन में गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था क्योंकि यह काफी व्यस्त रोड है। जिस स्थान पर बाउन्ड्री बॉल गिरी है वहां पर सुरक्षा के लिए पीएसी के साथ सिविल पुलिस व जेल पुलिस तैनात की गई है।
रेलवे स्टेशन के सामने अंग्रेजों के समय की जिला जेल बनी हुई है। इस जेल को बने हुए 183 साल हो चुके हैं। बर्ष 1840 में जेल का निर्माण हुआ था। जो बाउंड्री वाल गिर गई है वह अंग्रेजों के समय की बनी हुई थी और इसकी चिनाई मिट्टी से की गई थी। काफी समय से बाउंड्री वाल का प्लास्टर भी उखड़ कर गिर रहा था और ईटें भी दिखने लगी थी। शनिवार की सुबह पांच बजे के लगभग 35 फीट बाउंड्री वॉल अचानक भरभरा कर सड़क पर गिर गई। जेल पुलिस के सिपाहियों ने तत्काल बाउंड्री वॉल गिरने की जानकारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी को दी।
जानकारी मिलते ही वरिष्ठ जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन सहित जेल विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सुरक्षा के लिहाज से जेल परिसर में कैंप कर रही पीएसई व जेल पुलिस के सिपाहियो को तैनात किया। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा सिविल पुलिस को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने बताया मैन बाउंड्री वाल लगभग 35 फिट गिर गई है। जो क्षतिग्रस्त दीवार है उसे भी तुड़वाया जा रहा है, अब नहीं बाउंड्रीवाल बनायी जायेगी।जब तक नई बाउंड्री वाल नहीं बन जाती है तब तक पीएसी व जेल पुलिस के सिपाही सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
बसपा सरकार में पूरी नहीं बनाई गई थी मुख्य बाउंड्रीवॉल
जिला जेल की मुख्य बाउंड्री वाल लगभग एक किलोमीटर लंबी व 18 फीट ऊंची है। बसपा सरकार में यह पूरी बाउंड्रीवॉल नई बनाई जानी थी लेकिन आधी अधूरी बाउंड्री वॉल बनाकर छोड़ दी गई । तब से अभी तक पूरी बाउंड्री वॉल कंप्लीट नहीं हो पाई थी।
जो एरिया नया बनने से छूट गया था उसी में से लगभग 35 फीट बाउंड्री वाल का हिस्सा शनिवार की सुबह धराशाई हो गया। जिले में एक नई सेंट्रल जेल बनने के बाद अब पुरानी जेल का जीर्णोद्धार का काम चल रहा है जिसमें कई प्रमुख कार्य होने है।