होली मिलन समारोह में बार बालाओं का डांस, मंत्री समेत कई विधायकों की मौजूदगी में मंच पर लगे ठुमके, आम जनता में रोष

होली मिलन समारोह में बार बालाओं का डांस, मंत्री समेत कई विधायकों की मौजूदगी में मंच पर लगे ठुमके, आम जनता में रोष

शुकुल बाजार, अमेठी, अमृत विचार। जिले में बार बालाओं के अश्लील डांस और उसमें भाजपा नेताओं की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा भी हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने डांस किया, जिसे देखने के लिए भाजपा के मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

दरअसल, जिले के शुकुल बाजार स्थित रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि समारोह का आयोजन शुकुल बाजार प्रधान संघ के अध्यक्ष और एक पूर्व राज्य मंत्री के नेतृत्व में किया गया था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने इससे पल्ला झाड़ते हुए इसे अपना कार्यक्रम मानने से इनकार कर दिया। इस दौरान समारोह के लिए तैयार मंच पर कई भाजपा नेताओं के पोस्टर भी वायरल वीडियो में लगे हुए देखे जा सकते हैं। इसी मंच पर भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया, जिसमें नेताओं के अलावा बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद रहीं।

आम जनता में रोष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आम जनता में रोष है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि होली जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व को इस तरह मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता में बदलना क्या उचित है? साथ ही, आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस तरह के आयोजन पर प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।

जब इस संबंध में भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला से बात की गई, तब उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री थे और कई विधायक मौजूद थे, उसी कार्यक्रम में था, आगे क्या हुआ, वो हमें जानकारी में नहीं है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: तेंदुआ के हमले में ग्रामीण घायल, DFO के निर्देश के बाद भी रेंजर ने नहीं शुरू की गश्त