लखीमपुर खीरी : न्यायमूर्ती ने जिला जज के साथ जेल का किया निरीक्षण, डीएम-एसपी भी रहे मौजूद

महिलाओं बंदियो को दी गईं साड़ियां, बच्चो को सूट

लखीमपुर खीरी : न्यायमूर्ती ने जिला जज के साथ जेल का किया निरीक्षण, डीएम-एसपी भी रहे मौजूद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ के न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और ए.पी संकल्प शर्मा के साथ शनिवार को सुबह जिला कारागार का निरीक्षण किया। मेस, अस्पताल और बैरकों का जायजा लेकर उनसे जानकारी भी ली।

न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने सबसे पहले महिला  बैरक का निरीक्षण किया। जेल में निरुद्ध महिला बंदियो को साड़ियां व उनके साथ रह रहे दो बच्चों को सूट व टॉफी बिस्कुट दिये। जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। महिला बंदियों द्वारा बनाये गए हस्तशिल्प उत्पादों को देखकर न्यायमूर्ति ने प्रशंसा की। इसके बाद बैरक नंबर नौ, दस ग्यारह व बारह और बच्चा बैरक में निरुद्ध बंदियों को कानूनी जानकारी देते हुए बताया गया कि घटना के समय जिनकी आयु 18 वर्ष के कम थी वे अपने प्रमाणपत्र दाखिल कर किशोर घोषित करा सकते हैं। जेल के अस्पताल में भर्ती  बंदियों से इलाज के बारे जानकारी ली। बंदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता परखी। पाकशाला में साफ सफाई रखने, बंदियों को स्वादिष्ट व गुणवत्ता परक भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। जेल अधीक्षक पीड़ी सलौनिया व जेलर हरवंश पाण्डेय ने बताया की रोटी मशीन द्वारा एक घटे में 900 रोटियां बनाई जाती है। इस मौके पर एडीजे सुभाष सिंह, एडीजे राहुल सिंह, सीजेएम प्रमोद कुमार यादव, सीओ रमेश चन्द्र तिवारी व कोतवाल हेमंत राय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर के युवक की उत्तराखंड में मौत, मारपीट के दौरान हुआ था चोटिल