बरेली: बुजुर्ग महिला को तमंचा दिखाकर धमका रहा सपा नेता, SSP से शिकायत

बरेली: बुजुर्ग महिला को तमंचा दिखाकर धमका रहा सपा नेता, SSP से शिकायत

बरेली, अमृत विचार। किराने की दुकान चलाने वाली एक बुजुर्ग महिला को सपा नेता द्वारा तमंचा दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि जब उसकी दुकान पर ग्राहक आते हैं तो उन्हें भी धमकाता है। महिला ने इस मामले में कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपी नेता पर कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने आज एसएसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। 

थाना बारादरी के तुलसी नगर में रहने वाली रुकसाना पत्नी बुंदन ने बताया कि वह मोहल्ले में किराना की दुकान चलाती है। उनकी दुकान के पास सपा नेता का पानी का प्लांट है। जब उनकी दुकान पर कोई ग्राहक आता है तो वह उसे डराता धमकाता है। जब महिला अकेले होती है तो उसे तमंचा दिखाकर डराता है।

आरोप है कि सपा नेता दुकान बंद करने को कहता है। इस मामले में महिला ने थाना बारादरी में उसकी शिकायत की। महिला ने कहा कि उसके कुछ दिन तक तो वह शांत रहा। फिर उसने वही पुरानी हरकतें शुरू कर दीं। आज महिला ने एसएसपी से आरोपी सपा नेता की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बकरी के चारा खाने पर मालिक के घर पर की 80 लोगों ने चढ़ाई, जमकर की मारपीट