बरेली: बाइक सवारों को स्कूटी ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत पांच लोग घायल

बरेली: बाइक सवारों को स्कूटी ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत पांच लोग घायल

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज में रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पांच लोगों को स्कूटी ने टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि टक्कर मारने के बाद स्कूटी सवार फरार हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, शाही थाना क्षेत्र के ठिरिया कल्याणपुर गांव निवासी भूपराम परिवार के साथ अपनी पत्नी सुषमा के मौसा लीलाधर के तेरहवीं में शामिल होने सीबीगंज के पस्तौर गांव जा रहा था। तभी रास्ते में शीशगढ़ थाना क्षेत्र के सहाड़ा गांव के पास बेकाबू स्कूटी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें भूपराम, उसके दो बच्चे रोहिनी, मोहिनी और पत्नी सुषमा के साथ ही साली पूनम भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि हादसे के बाद स्कूटी सवार फरार हो गया। वहीं सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप