बलिया में बुजुर्ग की मौत के मामले में बेटा-बहू गिरफ्तार
बलिया, अमृत विचार। जिले के सहतवार क्षेत्र में बुजुर्ग पिता की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक बेटे व दो बहुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सहतवार कस्बे के वार्ड नम्बर - 1 निवासी मोती चन्द्र (80) नौ जुलाई को बेटों के आपसी बंटवारे के विवाद में बीच-बचाव के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
पुलिस ने मृतक की बहू पूनम की तहरीर पर मृतक के दो बेटे व दो बहुओं बब्लू राम और उसकी पत्नी शिवकुमारी देवी, अमर राम व उसकी पत्नी नीतू देवी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा 323, 504 व 506 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मुकदमें में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा 304 की बढ़ोत्तरी करते हुए मृतक के पुत्र अमन राम व बहुएं शिवकुमारी देवी और नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मंगलवार को बताया कि मामले में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए दो बहुओं व एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
ये भी पढ़ें -बहराइच : पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे घर में सो रहे परिजन