बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण 

बीड सरपंच हत्याकांड: मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण 

पुणे। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है। 

पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली करने की कोशिश का विरोध किया था। इस मामले में चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था। 

अधिकारियों ने बताया कि कराड मंगलवार को अपने साथियों के साथ कार से पुणे के पाषाण इलाके में स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कराड ने सीआईडी ​​कार्यालय जाने से पहले एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मैं बीड जिले के केज तालुका में मेरे खिलाफ दर्ज एक फर्जी मामले में पुणे में सीआईडी ​​अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। संतोष देशमुख (की हत्या) के मामले में शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। मामले में मेरा नाम राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिया जा रहा है।’’ 

सरपंच की हत्या के मामले में कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने बीड शहर में मौन विरोध मार्च निकाला था। विपक्षी दलों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे पर वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उनके इस्तीफे की मांग की है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या के मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-New Year 2025: नए साल के जश्न से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर...दिल्ली-NCR में प्रशासन मुस्तैद

ताजा समाचार

Ballia Double Murder: दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से वार कर दो युवकों की ली थी जान 
कानपुर में चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र की हुई गवाही, कोर्ट में बाेला- रेकी करते हुए देखा, फिरौती पत्र भी इसी ने फेंका
Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल
कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट
मुरादाबाद : महानगर की सड़कों पर घूम रहे कुत्ते बने लोगों के लिए खतरा, छुट्टा गोवंश भी समस्या
Weather News: प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा Kanpur: गलन में ठिुठर रहे लोग, दिन में भी वाहन सवार लाइट जलाकर निकल रहे