12वीं की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
On
हल्द्वानी, अमृत विचार : बनभूलपुरा में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी बालिग या नाबालिग। पुलिस को आरोपी के पास से उम्र संबंधी प्रमाण नहीं मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग 12वीं की छात्रा है और यहां अपनी नानी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि पीड़िता के घर से स्कूल के रास्ते में एक बक्शे वाले की दुकान है। इस दुकान पर आजादनगर निवासी सोनू उर्फ कल्लू काम करता है।
आरोप है कि कल्लू आते-जाते छात्रा का पीछा करता है, उस पर अश्लील कमेंट और छेड़खानी करता है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।