मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा...थाना स्टाफ के साथ 975 अतिरिक्त पुलिसकर्मी देंगे सुरक्षा, तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान
उसी हिसाब में पुलिस के इंतजाम, बिजनौर, दिल्ली रोड पर रोके भारी वाहन

कांठ रोड से कांवर लेकर गुजरते कांवणिये।
मुरादाबाद,अमृत विचार। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विशेष रूप से सतर्क की गयी है। प्रशासन को उम्मीद है कि सोमवार से यात्रा में गहमागहमी शुरू हो जाएगी। जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या करीब ढाई से तीन लाख तक होने का अनुमान है। यहां कांवड़िये जत्थे में यात्रा करते हैं। इनमें 30 से 350 तक जत्थे हो सकते हैं।
यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया की मानें तो अधिकारियों से चर्चा के बाद जिले को नौ जोन में बांटा गया है।
जोन वार व्यवस्था रखने से यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी निकासी में आने वाली प्रत्येक बाधा को आसानी से निस्तारित किया जा सकेगा। वैसे उन्हें भरोसा है कि इंतजाम को देखते हुए कांवड़ यात्रा की निकासी में कोई बाधा नहीं आएगी। व्यवस्था में लगे प्रत्येक पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल को प्रशिक्षित भी किया गया है। हर जोन में सीओ-इंस्पेक्टर अतिरिक्त रूप से लगाए गए हैं। प्रत्येक जोन में थाना स्टाफ के अलावा कुल 975 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यह फोर्स संबंधित थानों में पहुंच भी गया है। फोर्स को सक्रिय कर दिया गया है।
उधर, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कांठ, छजलैट, पाकबड़ा, मूंढापांडे, सिविल लाइन, मझोला और नागफनी थाना क्षेत्रों में कांवड़ियों पर नजर रखने के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पाकबड़ा व मूंढापांडे में जीरो प्वाइंट पर सीसी कैमरे लगे हैं। अन्य थाना क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे सभी थाना क्षेत्रों में 80 से भी अधिक सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा अस्थाई तौर पर दो बस स्टैंड बना दिए गए हैं, जहां से परिवहन निगम की बसों का आवागमन रहेगा।
सोमवार से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक ड्रोन से भी व्यवस्था की निगरानी कराएंगे। यातायात निरीक्षक पवन कुमार त्यागी ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। पहले दिन शनिवार को बिजनौर मार्ग पर शहर का यातायात सामान्य रखा गया लेकिन, भारी व लोडेड वाहनों का अवागमन रोका गया। ट्रैफिक की यही स्थिति दिल्ली रोड पर रही है। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों की संख्या देखकर शहर के यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
कांधे पर कांवड़ और जुबां पर बम-बम भोले
शहर की सड़कों पर बम-बम भाले के जयकारे गूंजने लगे हैं। कांधे पर कांवड़ लिए कांवड़ियें आने शुरू हो गए हैं। शनिवार को भी बारिश के बीच शिवभक्त शिवालयों की ओर चले जा रहे हैं। बारिश में भी शिवभक्तों का जोश और उत्साह बरकरार रहा। 10 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है। इस दिन शिवालयों में आकर शिवभक्त महादेव का अभिषेक करेंगे। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियें शिवालयों के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि अभी सड़कों पर उतनी संख्या नहीं है। लेकिन, शिवरात्रि के नजदीक आते-आते सड़कों पर शिवभक्तों की संख्या बढ़ने लगेगी। सुबह भी कांवड़िये बारिश के बीच शिवालयों की ओर कूच करते दिखे।
कांवड़ क्षेत्र में ऐसे तय है ड्यूटी
प्रत्येक जोन में एक-एक क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गयी है। इनके अलावा संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व उनका स्टॉफ सक्रिय रहेगा। इनके सहयोग में 92 दारोगा, 152 हेड कांस्टेबल, 416 कांस्टेबल, 147 महिला कांस्टेबल, 150 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं।
कांवड़ियों के लिए निर्देश
- निर्धारित अपने मार्ग पर ही चलें।
- मार्ग किनारे लगाए गए शिविर में विश्राम करें।
- कांवड़/डीजे की ऊंचाई 12 फिट से अधिक न रखें।
- डीजे निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजाएं।
- सहजता से निकलें, आप सीसी कैमरे की निगरानी में हैं।
- सड़क पर विश्राम कतई न करें, नियम पालन करें।
- कांवड़ियों के स्वागत में बोर्ड भी लगे हैं, इन पर 112 नंबर भी अंकन है।
कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में बनाए गए जोन
- थाना क्षेत्र जोन संख्या
- कांठ- छजलैट- प्रथम
- सिविल लाइन- मझोला द्वितीय
- कोतवाली-मुगलपुरा तृतीय
- 84 घंटा मंदिर - नागफनी चतुर्थ
- कटघर - गलशहीद पांचवां
- दस सराय चौकी-जयंतीपुर छठवां
- पाकबड़ा-मूंढापांडे सातवां
- ठाकुरद्वारा, भोजपुर, भगतपुर, डिलारी आठवां
- बिलारी, कुंदरकी, मैनाठेर, सोनकपुर नौवां
- कांवड़ियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9258109430