नैनीताल: मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने घोषित किया अवकाश
नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार बारिश की आंख-मिचोली जारी है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। नैनीताल के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश की संभावना है।
लगातार बारिश के चलते जिले में नदियों, नालों, गधेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिस कारण से जलप्रवाह होने की संभावना है। इसलिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।
साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।