प्रयागराज : इमामबाड़ा के मुतावल्ली के मामले की सुनवाई टली
अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी व छेड़खानी के एक मामले की सुनवाई को 2 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। उपरोक्त मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की एकल पीठ के समक्ष चल रही है।
मामले के अनुसार पीड़िता नूरी ने अपने पति की बीमारी व उसके इलाज के लिए अपने मकान को बेचने के लिए इमामबाड़ा मस्जिद, बरेली के मुतावल्ली शाहनवाज के साथ सौदा किया था। बैयान के तौर पर शहनवाज ने तीस हजार रुपए दिए और 6 माह में शेष चार लाख सत्तर हजार देकर रजिस्ट्री कराने की बात की, लेकिन 6 माह पूरे होने के बाद भी शहनवाज ने शेष रुपए नहीं दिए और शिकायतकर्ता द्वारा रुपए मांगने पर उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने दिनांक 4 जनवरी 2016 को आईपीसी की धारा 354 (क) और 506 के तहत बरेली जिले के बारादरी थाने में इमामबाड़ा मस्जिद के मुतावल्ली शाहनवाज कुरेशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के मामले को छ: माह के अंदर निस्तारित करने का निर्देश