प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता

प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता

अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किराएदारी विवाद में गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण परेशान याची के मामले पर विचार करते हुए कहा कि वकालत एक नोबल प्रोफेशन है। कोई भी अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी को न्यायिक कार्य करने और किसी वादकारी को न्याय पाने के लिए न्यायालय आने से नहीं रोक सकता है। कोर्ट ने गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के प्रति दुख और चिंता जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि गाजियाबाद के अधिवक्ता कभी भी किसी अधिकारी को न्यायालय आने से नहीं रोकेंगे।

कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि अगर अधिवक्ता अपनी हड़ताल जारी रखते हैं तो न्यायिक अधिकारी अपना न्यायिक कार्य जरूर करेंगे। अगर वादकारी अपने केस में बहस करना चाहता है तो जिला जज के परामर्श से जिला प्रशासन उसे पुलिस संरक्षण दे। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी भी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता है। उक्त टिप्पणी न्यायमूर्ति अजीत कुमार की एकलपीठ ने आशुतोष कुमार पाठक की याचिका को निस्तारित करते हुए की। दरअसल किरायेदारी विवाद में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण अपील दाखिल करने के बजाय हाईकोर्ट आए वादकारी को कोर्ट ने दो हफ्ते में अधिकरण के समक्ष अपील दाखिल करने तथा संबंधित पीठासीन अधिकारी को उसके एक हफ्ते के भीतर अपील के साथ स्थागनादेश अर्जी पर उचित आदेश पारित करने का निर्देश दिया है।

याची का दावा है कि 8 नवंबर 2024 के आदेश के अनुपालन में प्राधिकारी ने मकान मालिक के पक्ष में मकान खाली करने का आदेश दिया, लेकिन गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के हड़ताल पर होने के कारण अपील दाखिल करने का वैकल्पिक उपचार होने के बावजूद अपील दाखिल नहीं हो पाई। न्याय पाने में कठिनाई हो रही है। इस कारण उसे हाईकोर्ट आना पड़ा।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : गैंगस्टर एक्ट मामले में अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग