प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक ही जोड़े की कई बार करा दी शादी, जनप्रतिनिधियों ने उठाया मुद्दा

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जोड़ों ने कई बार शादी की है। इस बात को लेकर नाराज जनप्रतिनिधियों यह मुद्दा विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में उठाया। इस पर अफसरों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। विकास भवन सभागार में सोमवार को सांसद संगम लाल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थियों द्वारा कई बार शादी कर योजना का लाभ उठाते है और इसमें कर्मचारियों की भी संलिप्तता रहती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की बात कही। जिस पर सीडीओ ईशा प्रिया ने कहा कि यदि इस प्रकार के प्रकरण जांच में पाये जाते है तो जो भी दोषी होगा सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
मनरेगा की प्रगति की समीक्षा में सण्ड़वा चन्द्रिका ब्लाक में बिना क्षेत्र पंचायत की बैठक कराये एवं अनुमोदन प्राप्त किये गये मनरेगा कार्यो पर धनराशि व्यय का मुद्दा उठा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में विधायक रानीगंज डा.आरके वर्मा ने क्षेत्र में बनाई गई सड़कों के गुणवत्ता की जांच कराए जाने की बात कहा।
जनप्रतिनिधियों ने जर्जर तार, बिजली क्षमता में वृद्धि, बास-बल्ली पर खीचें गये तारो की शिकायतों को दूर करने की बात कही। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,तालाबों पर अतिक्रमण आदि का मुद्दा उठाया गया। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य,जीत लाल पटेल, राम सिंह, डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सतपाल अंतिल, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एमएलसी डा. महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा,विवेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ग्राहक सेवा केंद्र लूटने आए बदमाशों से भिड़ी महिला, संचालिका के साहस से उलटे पांव भागे बदमाश