माँ शाकुम्बरी यूनिवर्सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, कहा- UPका सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य

माँ शाकुम्बरी यूनिवर्सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, कहा- UPका सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के एजेंडे के साथ काम कर रही है। योगी ने प्रयागराज महाकुम्भ को अपनी सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धि बताते हुए कहा कि करोडों लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगायी, साथ ही कारोबार दृष्टि से भी यह आयोजन दुनिया भर के आकर्षण के केंद्र बना। इस आयोजन ने राजस्व में न सिर्फ उल्लेखनीय इजाफा हुआ बल्कि चाय बेचने वाले, दातुन बेचने वाले और फोटोग्राफी जैसे छोटे-छोटे काम धंधों वालों ने लाखों करोड़ों रुपयों की आय अर्जित की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहित कर रही है जबकि पिछली सरकार में एक जिला एक माफिया को बढावा मिलता था। सूबे का मुखिया 12 बजे सोकर उठता था और तैयार होने में भी वक्त लगाता था फिर संगी साथियों से मिलता था उसके पास शासन करने का वक्त ही नहीं था। 

योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे माँ शाकुम्बरी यूनिवर्सिटी गये जहां उन्होंने नवीन भवन का निरीक्षण किया और शिक्षा व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने कहा कि सहारनपुर आने वाले समय में हकीकत में स्मार्ट सिटी में रूपान्तरित हो जायेगा। सहारनपुर नगर की अर्न्तजनपदीय बस अड्डे की समस्या भी दूर करा दी है। नगर में जल भराव की समस्या भी दूर करा दी जायेगी।

उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज में ट्रामा सेन्टर बनाने का भरोसा भी दिया और कहा कि वह अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में उनकी योजनाओं पर विचार करेंगे जो सहारनपुर जिले के हित में होगी। योगी ने जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं अन्य ऋण योजनायें के तहत युवा उद्यमियों को ऋण प्रदान किये। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 जनवरी से यह योजना युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए शुरू की है। इसमें उनको पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना बयाज और बिना गारन्टी के दिया जायेगा, हर साल एक लाख युवाओं को ऋण दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में वह मेरठ,गोरखपुर, झांसी, आगरा में चेक वितरित कर चुके है। आज सहारनपुर में और इसके बाद दूसरे जिलों को रूख करेंगे। वह इस योजना की सफलता पर कर्ज की राशि बढ़ा कर दस लाख रुपये करने पर विचार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हाल ही में साठ हजार से ऊपर पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की गयी है उसमें बारह हजार से ज्यादा महिलायें हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरसावा हवाई अड्डे से हवाई यात्रायें शुरू हो जायेगी। सरकार नयें जहाज खरीद रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, देहरादून की दूरी हाईवे बनाकर कम कर दी गयी है। 

उन्होंने कहा कि सहारनपुर का काष्ठ कला उद्योग को उनकी सरकार बढावा दे रही है। यहां से बड़े स्तर पर लकड़ी की नक्काशी, कलाकृतियों का निर्यात किया जा रहा है। इसी तरह से सहारनपुर में बड़े पैमाने पर कई प्रजातियों का उम्दा आम निर्यात होता है इससे किसानों को पांच-छह सौ रुपये की दर से आय प्राप्त होती है इसको बढावा दिया जायेगा। 

इस अवसर पर कमिश्नर अटल कुमार राय ने और जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया। प्रदेश के एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान और इसी विभाग के राज्यमंत्री जसवन्त सैनी ने विभाग की कारगुजारियों का उल्लेख किया और कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। भर्तियों /नियुक्तियों में ईमानदारी व पारदर्शिता बरती जा रही है। प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा, राज्यममंत्री ब्रजेश सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी और मेरठ जोन के एडीजी धु्रव कान्त ठाकुर भी मौजूद थे। 

ये भी पढे़ं : कोर्ट का आदेश बेअसर! ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों प्रवासियों को अल सल्वाडोर भेजा