अयोध्या में आग का तांडव: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

अयोध्या में आग का तांडव: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली नगर अंतर्गत जमुनिया बाग स्थित एलजी चेंबर में कमला ट्रेडर्स की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 7:00 बजे की है, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शहर के रामनगर स्थित नील विहार कॉलोनी निवासी दुकान मालिक राजेंद्र आहूजा ने बताया कि दुकान में करीब 30 से 40 लाख रुपए का रेडीमेड कपड़े व अन्य सामान जल गया है। 

नगर कोतवाल अश्वनी पांडे ने बताया फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे मार्केट में अन्य दुकान जलने से बच गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। संभावना है शार्ट सर्किट के चलते आग लगी।

यह भी पढ़ें:-OBC reservation: तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का वादा किया पूरा, बोले राहुल गांधी- यही पूरे देश की जरूरत