राकांपा के विभाजन पर दिग्विजय सिंह ने कहा- किया उच्चतम स्तर का विश्वासघात

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अजित पवार के नेतृत्व वाले धड़े के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हुए विभाजन को ''उच्चतम स्तर का विश्वासघात'' करार दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने रविवार को राकांपा से बगावत कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आठ अन्य राकांपा नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
ये भी पढ़ें - आबकारी नीति: धनशोधन मामले में HC ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से किया इनकार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘गुगली’ नहीं बल्कि ‘ डकैती’ है। पवार की टिप्पणियों पर दिग्विजय सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “पवार साहब, ना केवल डकैती की, बल्कि सर्वोच्च स्तर का विश्वासघात किया।"
पत्रकारों ने जब रविवार को शरद पवार से पूछा कि क्या राकांपा के नौ नेताओं द्वारा उठाया गया कदम भाजपा की रणनीति का हिस्सा था या वह गुगली थी जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में बात की थी, तो इसके जवाब में राकांपा अध्यक्ष ने कहा, "...यह गुगली नहीं है, यह एक डकैती है।’’
ये भी पढ़ें - प्रफुल्ल पटेल ने कहा- महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना राजनीतिक स्थिरता के लिए राकांपा का सामूहिक निर्णय