मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा के चलते शहर के बाहर बनाए तीन अस्थायी बस स्टैंड, जानें रूट डायवर्जन का प्लान
दो महीने तक सप्ताह के तीन दिन रोडवेज बसों का इन स्टैंड से होगा संचालन, यात्री झेलेंगे परेशानी

पीतल नगरी डिपो पर बस में सवार होने को दौड़ लगाते यात्री।
मुरादाबाद , अमृत विचार। श्रावण मास में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने परिक्षेत्र की बसों के मार्ग को अस्थाई रूप से डायवर्ट किया है। पूर्व से निर्धारित बसों के स्टॉप और मार्ग बदल दिये गए हैं। दो महीने तक सप्ताह के तीन दिन तक पीतल नगरी और मुरादाबाद डिपो से बसों का संचालन नहीं होगा। रोडवेज प्रबंधन ने बसों के संचालन को शहर से बाहर तीन अस्थायी बस स्टैंड बनाए हैं। इन बस स्टैंड यात्रियों को लेकर बसें अपने निर्धारित मार्गों को प्रस्थान करेंगी।
सात से 17 जुलाई और महाशिवरात्रि तक रोडवेज बसों का डिपो से संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार की शाम छह बजे से आने वाले सोमवार की दोपहर दो बजे तक रोडवेज बसें रोडवेज डिपो तक नहीं आ सकेंगी। संभल, चंदौसी, अलीगढ़, अनूपशहर, बहजोई, बदायूं आने-जाने वाली बसें प्रशासन द्वारा बनाएं गए अस्थायी बस स्टैंड आजाद नगर (करूला) तक ही आ पाएंगी।
काशीपुर, रामपुर मार्ग से अन्य जनपदों के लिए आने जाने वाली बसें प्रेम वंडर लैंड पुल के नीचे और रामपुर दौराहा पर बनाए गए बस स्टैंड से संचालित होंगी। इसके साथ रोडवेज बसों के कुछ स्टॉप भी बदल गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खां ने बताया की इस बीच कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव हो सकता है। रोडवेज परिसर में बसों का संचालन करने वाले रोडवेज कर्मचारी भी अस्थायी बस स्टैंड पर सेवाएं देंगे। यात्रियों के लिए पूछताछ केंद्र भी अस्थायी बस स्टैंड पर बनाया जा रजा है।
पीतल नगरी व मुरादाबाद डिपो से इन तिथियों में नहीं होगा बसों का संचालन
- 7-17 जुलाई तक: प्रथम, द्वितीय सोमवार व महाशिवरात्रि पर्व।
- 21 जुलाई को 18:00 बजे से 24 जुलाई को 16:00 बजे तक - तृतीय सोमवार।
- 28 जुलाई को 18:00 बजे से 31 जुलाई को 16:00 बजे तक - चतुर्थ सोमवार।
- चार अगस्त को 18:00 बजे से सात अगस्त को 16:00 बजे तक - पंचम सोमवार।
- 11 अगस्त को 16:00 बजे से 17 अगस्त को 16:00 बजे तक - षष्ठम सोमवार।
- 18 अगस्त को 18:00 बजे से 21 अगस्त 16:00 बजे तक - सप्तम सोमवार।
- 25 अगस्त को 18:00 बजे से 28 अगस्त को 16:00 बजे तक - अष्टम सोमवार।
कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसे होगा रोडवेज बसों संचालन
- आजाद नगर (करूला) बस स्टैंड: चन्दौसी, सम्भल, बदायूं ,अलीगढ़, दिल्ली, मेरठ, अमरोहा, बरेली मार्गों की बसों का संचालन।
- प्रेम वंडर लैंड पुल के नीचे और रामपुर दौराहा बस स्टैंड: धामपुर, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, रामनगर आदि के लिए रोडवेज बसों का संचालन।
श्रावण मास से पहले रोडवेज बसों की किल्लत, मारामारी
मुरादाबाद। सावन से पहले ही रोडवेज बसों की किल्लत शुरू हो गई है। उत्तराखंड समेत अन्य जगहों को लंबी दूरी तय करने वाली बसें समय से नहीं आ पा रही हैं। ऐसे में यात्रियों की पूछताछ केंद्र और प्लेट फार्म भीड़ लगनी शुरू हो गई है। घंटों बाद आ रही बसों में सीट के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की हो रही है।
रविवार सुबह से ही मुरादाबाद और पीतल नगरी डिपो पर यात्रियों की भीड़ रही है। दोनों डिपो पर पूछताछ केंद्रों पर यात्री बसों के आने के बारे में जानकारी करते नजर आए। दो दो घंटे के अंतराल पर आ रही बसों के पीछे यात्री भागते नजर आए। मुरादाबाद डिपो के पूछताछ केंद्र पर बसों को जानकारी दे रहे अशोक कुमार ने बताया कि सावन के आते ही देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, नजीबाबाद, दिल्ली व पंजाब से आने जाने वाली बसें कम हो गई हैं। इन मार्गों पर अभी से रूट डायवर्जन चल रहा है। दो दिन बाद समस्या और बढ़ेगी।
कम सफर का पूरा किराया वसूलेगा रोडवेज
मुरादाबाद। रोडवेज यात्रियों की जेब पर दो महीने दोहरी मार पड़ेगी। एक तो अस्थायी बस स्टैंड से कम सफर में भी पूरा किराया देना पड़ेगा। दूसरे अस्थायी बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए यात्रियों को ऑटो रिक्शा आदि का किराया भी वहन करना पड़ेगा। जबकि पहले डबल फाटक पुल की मरम्मत कार्य के चलते बदायूं, संभल, चंदौसी, अनूपशहर, बहजोई, डिबाई तक के किराये में यात्रियों को राहत दी गई थी। कांवड़ यात्रा के दौरान दो महीने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों को किराए में राहत देने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : विशेषज्ञों की सलाह से विकसित होगा साबरमती जैसा रिवरफ्रंट