धूमधाम से मनाई नवमी, माता के लगे जयकारे
हल्द्वानी, अमृत विचार। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी मनाई गई। शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने विधि-विधान से नवमी पूजन किया। रविवार की सुबह होते ही शहर से लेकर गांव तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शन और पूजन को उमड़ पड़ी। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की गूंज, धूप-दीप की खुशबू और जय माता दी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
माता के भक्तों ने उपवास रखकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजन किया और माता दुर्गा से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। वहीं घरों में भक्तों में कन्या पूजन कर माता को याद कर यह त्यौहार मनाया। जगदंबा मंदिर के ज्योतिषाचार्य खष्टा बल्लभ पाठक ने बताया कि लोगों ने नवमी पूजन किया और साथ ही रामनवमी भी उल्लास के साथ मनाई गई है। श्रद्धालु आज माता दुर्गा के अंतिम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा के साथ-साथ प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव में भी भागीदार बने। यही कारण है कि मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।
इधर काठगोदाम में माता शीतला देवी मंदिर, गौलापार कालीचौड़ मंदिर, बेरीपड़ाव रोड़ अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर, शहर में स्थित राम मंदिर, देवी प्राचीन मंदिर, कमलुवागांजा रोड़ त्रिमूर्ति मंदिर और मुखानी रोड स्थित जगदंबा मंदिर में के साथ ही शहर में विभिन्न मंदिर मे श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। महिलाएं विशेष रूप से खोईंछा भरने की परंपरा निभाने मंदिरों में पहुंचीं। श्रद्धा और विश्वास के साथ महिलाओं ने माता के चरणों में नारियल, चुनरी, सिंदूर, चूड़ी और मिठाई अर्पित कर आशीर्वाद मांगा।
