Ayodhya Ram Navami 2025 : 2 लाख से अधिक दीपों से जगमगा उठा सरयू घाट
.jpg)
Ayodhya Ram Navami : धर्मनगरी अयोध्या में रामनवमी के पर अलग ही दृश्य देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों से आए राम भक्तों की भीड़ यहां उमड़ पड़ी। रामलला के जन्मोत्सव पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से शाम तक भक्ति में लीन श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन करते दिखाई दिए। हालांकि सूर्यास्त के बाद सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में करीब 15 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लेते हुए घाट पर 2.51 लाख दीप प्रज्जवलित किए। दीयों की रोशनी में सरयू घाट जगमगाता दिखाई दिया। बताते चलें कि पर्यटन विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
सरयू घाट पर पैर रखने की जगह नहीं
दरअसल, राम नवमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे। सरयू घाट पर शाम की आरती के दौरान पैर रखने की जगह भी नहीं बची है। लोगों ने जहां-तहां बैठकर गंगा आरती का लुत्फ उठाया और मां गंगा से की पूजा की। उसके बाद सरयू घाट पर 2 लाख 51 हजार दिए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए ड्रोन से सरयू घाट पर नजर रखी जा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।
यह भी पढ़ें:- SRH vs GT IPL 2025:सिराज के चार विकेट, गुजरात टाइटन्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को आठ विकेट पर 152 रन पर रोका