मुरादाबाद : विशेषज्ञों की सलाह से विकसित होगा साबरमती जैसा रिवरफ्रंट
योजना : एमडीए की नई टाउनशिप में किसानों को मिलेगा उनकी जमीन का चार गुना दाम, किसान होंगे समृद्ध

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना से किसानों का अहित नहीं भला होगा। गुजरात के विशेषज्ञों की सलाह से महानगर में साबरमती जैसा रिवरफ्रंट विकसित होगा। एमडीए की नई टाउनशिप में किसानों को उनकी जमीन का चार गुना दाम मिलेगा। नोएडा/ ग्रेटर नोएडा की तर्ज़ पर किसान समृद्ध होंगे।
1250 हेक्टेअर में विकसित होने वाले नये टाउनशिप को लेकर किसानों के भ्रम को प्राधिकरण के अधिकारी निराधार बताकर इसके विकास के फायदे गिना रहे हैं। उनका कहना है कि इस नये टाउनशिप से किसानों को अपनी जमीन का चार गुना दाम मिलेगा। वहीं गुजरात के विशेषज्ञों की सलाह से महानगर का कायाकल्प कर साबरमती जैसा रिवरफ्रंट बनेगा। जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जिसका सीधा फायदा स्थानीय कामकारों, किसानों को मिलेगा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की कॉलोनियों के विकसित होने से जन सामान्य को फायदा होगा। यहां रोजगार विकसित होने पर लोगों को दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। नया शहर विकसित होने से मुरादाबाद एक बड़े हब के रूप में उभर सकता है। चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग और व्यावसायिक क्षेत्र में उन्नति का सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को भ्रमित करने का कार्य कुछ कॉलोनाइजर्स द्वारा करने की जानकारी मिल रही है। ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों और भूमाफिया के खिलाफ एमडीए बहुत जल्द कार्रवाई करेगा। अवैध कॉलोनाइजर्स किसानों को भ्रमित कर अपना हित साधना चाहते हैं इसमें सफलता नहीं मिलेगी। उपाध्यक्ष ने भूस्वामियों की शंका का समाधान करते हुए कहा कि हर स्थिति में सभी हितग्राहियों की रक्षा होगी। आपसी सहमति से ही किसानों की भूमि ली जाएगी।
गुजरात के सीईपीटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ करेंगे प्लानिंग
उन्होंने बताया कि आधुनिक शहर के विकास की योजना को गुजरात के प्रसिद्ध थिंकटैंक सीईपीटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा साकार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण, नये शहर विकास योजना तथा भारत सरकार की इंक्यूबेशन सिटी योजनाओं से भी इसे जोड़ा जाएगा। जिससे पीतलनगरी राष्ट्रीय महत्त्व के शहरों में शामिल होगा।
यह भी होंगी सुविधाएं
नये टाउनशिप में शिक्षकपुरम, चिकित्सापुरम, पत्रकारपुरम, अधिवक्तापुरम, अन्नदातापुरम, विधायकपुरम, शिल्पकारपुरम, मेडीसिटी, एजुकेशन सिटी, स्पोर्ट्स सिटी आदि विकसित होंगे। इसे जल्द साकार किया जाएगा। पांच चरणों में योजना के लिए भूमि क्रय किया जाएगा। यह अधिकतम पांच वर्ष में विकसित होगा।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : बरेली हाई-वे पर 2035 तक होगी टोल वसूली, 7000 'पास'