लखीमपुर खीरी: दर्दनाक...पिता को खाना देकर आ रहे मासूम को कुत्तों नोचकर मार डाला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव की सिकंद्राबाद चौकी के गांव बिलहरी निवासी अंचल कुमार शुक्ला के सात वर्षीय पुत्र सूर्यांश शुक्ला को रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे से उस समय खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला, जब वह खेत पर अपने पिता को खाना देकर वापस घर लौट रहा था। कुत्तों का हमला इतना भयानक था कि मासूम ने मौके पर दम तोड़ दिया।
बिलहरी निवासी अचल शुक्ला ने बताया कि वह गांव के निकट अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे पुत्र सूर्यांश शुक्ला (7) उन्हें खाना देकर घर वापस लौट रहा था। गांव के पांच आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया। जब यह सूचना घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांव के लोग बताते हैं कि आवारा कुत्ते इससे पहले भी तीन बालकों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन उनके हल्के-फुल्के जख्म होने के कारण उपचार में हालत सही हो गई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से भी वन विभाग के जरिए खतरनाक हो चुके आवारा कुत्तों को पकड़वाने की गुहार लगाई, लेकिन नतीजा शून्य निकला, जिससे एक बालक की असामायिक मौत हो गई। परिवार वालों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
